India VS West Indies 2nd Test: Prithvi Shaw out for 70 by Warrican . Prithvi Shaw again looking to take on the tossed up delivery from Jomel Warrican, trying to hot him through to the covers, hands a catch to Hetmyer. He departs for 70. Virat Kohli is the new batsman in.
#IndiaVSWestIndies #PrithviShaw #ViratKohli
70 रन बनाकर आउट हुए पृथ्वी शॉ | जब लग रहा था पृथ्वी शॉ इस बार भी शतक लगाने में सफल रहेंगे तभी जोमेल वारिकन ने पृथ्वी शॉ की पारी का अंत कर दिया. इससे ठीक पहले ही पृथ्वी शॉ ने उनकी फुलटॉस गेंद पर चौका लगाया था. वह 53 गेंदों पर 70 रन बनाकर लौटे. उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. भारत ने दूसरा विकेट 98 रन पर गंवा दिया. पृथ्वी शॉ को हेटमायेर ने कैच किया. वह वहीं खड़े थे जहां उनका थोड़ा ऊंचा उठा हुआ शॉट आया |